19 साल बाद फिर बिहार से निकला टॉपर, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे यह उम्मीदवार
UPSC Result 2020: UPSC ने सिविल सर्विसेज 2020 का रिजल्ट (Result) जारी कर दिया है। परीक्षा में कुल 761 छात्र पास हुए हैं। इनमें 545 पुरुष और 216 महिला अभ्यर्थी हैं। बिहार (Bihar) में कटिहार (Katihar) के रहने वाले शुभम कुमार (shubham kumar) ने टॉप किया है। इससे पहले शुभम ने 2019 की परीक्षा में 290वीं रैंक हासिल की थी।…

