बदल्या वक्त, सोच बदलेगी, बेटी भी अम्बर चूमेगी की हरियाणवी प्रस्तुति ने बटोरी दर्शकों की तालियां
-उत्तराखंड व राजस्थान के प्रसिद्ध लोक नृत्यों ने भी लोगों को किया मंत्रमुग्ध -विदेशी सांस्कृतिक टीमों की प्रस्तुतियों ने भी दर्शकों पर छोडी अमिट छाप सूरजकुंड (फरीदाबाद), 21 मार्च। सूरजकुंड अंतरराष्टï्रीय शिल्प मेले में मुख्य चौपाल में लगातार विभिन्न देशों व प्रदेशों की लोक संस्कृतियों से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दर्शक खूब लुत्फ उठा रहे हैं। हरियाणवी नृत्य के साथ-साथ…

