4 क्विंटल कांच से भरा ट्रक पलटा, 3 घण्टे बाधित रहा यातायात
फरीदाबाद, 19 नवम्बर । पलवल से दिल्ली शीशा (कांच) से लोड होकर शुक्रवार जा रहा एक ट्रक एनएचपीसी चौक पर फुटपाथ से टकराने से फ्लाईओवर पर पलट गया। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कांच के टूकटे पूरी सडक़ पर फैल गए। वहां पर मौजूद एसएचओ मोबाईल थाना सराय के सहायक उप निरीक्षक तेलूराम, मुख्य सिपाही धर्मिन्द्र,…

