युवा सुमेर बख्शी को मिली गंगा पुत्र की संज्ञा
फरीदाबाद,: युवा सुमेर बख्शी को देश के नामी-गिरामी लोगों ने गंगा पुत्र की संज्ञा दी है। मात्र 16 वर्ष की उम्र में उन्हें गंगा की स्वच्छता को लेकर उनके द्वारा धरातल पर किए जा रहे प्रयास के लिए उन्हें अंतराष्ट्रीय स्तर की संस्था अर्थ डे द्वारा राइजिंग स्टार अवार्ड से सम्मानित किया गया। सुमेर हांडा बख्शी ने न केवल स्वयं गंगा…

