HPSC Haryana Civil Services Exam 2021 : हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन जारी, 156 वैकेंसी के लिए करें आवेदन

HPSC Haryana Civil Services Exam 2021 : हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने राज्य सिविल सेवा परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया भी शुरू हो गई है। इस बार विभिन्न पदों पर कुल 156 वैकेंसी निकाली गई है जिसमें 83 पद अनारक्षित हैं। 9 पद ईडबल्यूएस, 18 बीए-ए, 8 बीसी-बी और 28 एससी कैटेगरी के लिए आरक्षित हैं। इच्छुक उम्मीदवार hpsc.gov.in पर जाकर 2 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदों व रिक्तियों का ब्योरा इस प्रकार है 
– हरियाणा सिविल सेवा (एक्जीक्यूटिव ब्रांच) – 48
– ब्लॉक डेवलपमेंट एंड पंचायत ऑफिसर (बीडीपीओ) – 46
– असिस्टेंट इंप्लॉएमेंट ऑफिसर (एईओ) – 21
– एक्साइज एंड टेक्सेशन ऑफिसर (ईटीओ) – 14
– डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी) – 07
– डिस्ट्रिक्ट फूड एंड सप्लाइज कंट्रोलर (डीएफएससी) – 05
– असिस्टेंट एक्साइज एंड टेक्सेशन ऑफिसर – 05
– तहसीलदार – 04
– ट्राफिक मैनेजर – 03
– डिस्ट्रिक्ट फूड एंड सप्लाइज ऑफिसर – 02
– असिस्टेंट रजिस्टरार कॉपरेटिव सोसाइटीज – 01

आयु सीमा 
DSP को छोड़कर अन्य पदों के लिए – 18 से 42 साल। आयु की गणना 1 जनवरी 2021 से होगी।
DSP के लिए – 18 से 27 वर्ष। आयु की गणना 1 जनवरी 2021 से होगी।
एससी, बीसी, अविवाहित महिलाओं, एसटी वर्ग को आयु में 5 वर्ष की छूट मिलेगी।

योग्यता
किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन । (02.04.2021 तक डिग्री पूरी हो चुकी हो)

आवेदन फीस 
– सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी – 1000 रुपये
– हरियाणा की महिला अभ्यर्थी – 250 रुपये
– हरियाणा के एससी, बीसी-ए, बीसी-बी, ईएसएम, ईडब्ल्यूएस – 250 रुपये
– दिव्यांग – कोई फीस नहीं

चयन 
प्रीलिम्स एग्जाम – मई/जून 2021
मेन एग्जाम – अगस्त, 2021
पर्सनैलिटी टेस्ट/ वायवा-वोस – डेट बाद में जारी की जाएगी।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।