New Delhi/Atulya Loktantra: भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus Cases) का कहर किसी भी तरह से कम होता नहीं दिख रहा है. हर रोज दर्ज होने वाले मामलों का आंकड़ा पिछले दो दिनों से 80,000 से भी ऊपर चल रहा है. शुक्रवार यानी 4 सितंबर को COVID-19 मामले देश में 39 लाख के पार जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 83,341 नए कोरोनावायरस केस सामने आए हैं, इसके साथ ही कुल कोरोना मामलों का आंकड़ा 39,36,747 हो चुका है. वहीं, एक दिन में 1,096 मरीजों की मौत हो गई है. अब तक इस वायरस से देश में 68,472 लोगों की मौत हो चुकी है.
हालांकि, बीमारी से रिकवर हुए लोगों की संख्या भी 30 लाख के पार हो गई है. देश में रिकवरी रेट 77.14% चल रहा है. पिछले 24 घंटे में 66,659 मरीज़ ठीक हुए हैं. अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 30,37,151 है. वहीं, कुल मामलों में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 21.11% फीसदी यानी 8,31,124 है. फिलहाल कोरोना का डेथ रेट 1.73% चल रहा है.
फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 7.12% चल रहा है, यानी कि जितनी भी टेस्टिंग हो रही है, उनमें से 7.12 फीसदी केस पॉजिटिव आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में 11,69,765 टेस्ट हुए हैं. अब तक देश में कुल मिलाकर 4,66,79,145 टेस्ट हो चुके हैं.

