CBSE बोर्ड की 10वीं कक्षा का रिजल्ट आज, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने दी जानकारी

Deepak Sharma

CBSE: Revaluation Process

New Delhi/Atulya Loktantra : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। सीबीएसई अपने सभी रीजन के नतीजे एक साथ जारी करेगा। दसवीं की परीक्षा दे चुके छात्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट से अपने नतीजे देख सकेंगे। बोर्ड ने अभी यह घोषणा नहीं की है कि नतीजे (15 जुलाई) को किस समय जारी होंगे।

उम्मीद है कि बारहवीं की तरह ही दसवीं के नतीजे भी दोपहर 12 बजे के बाद ही जारी किए जाएं। दसवीं की परीक्षा में कुल 18, 89, 878 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे, जिसमें से 78,8,195 लड़कियां व 11,01,664 लड़के व 19 ट्रांसजेंडर शामिल थे।

दिल्ली में निजी स्कूलों से दसवीं की परीक्षा के लिए 12,8,756 व सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों से 1,76,246 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे। छात्र, वेबसाइट, उमंग एप और फोन नंबर के माध्यम से अपने नतीजे जान सकेंगे।

इन वेबसाइट पर जान सकेंगे परिणाम
http://cbse.nic.in, http://cbseresults.nic.in और http://results.nic.in

दिल्ली के छात्रों के लिए नंबर -24300699
देश के अन्य हिस्सों के छात्रों के लिए – 011-24300699

Leave a Comment