कोरोना काल में तीन घंटे के लिए स्कूल खोलने की तैयारी, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी

Chandigarh/Atulya Loktantra News: कोरोना की वजह से मार्च में बंद हुए स्कूलों में 15 अक्टूबर से नियमित पढ़ाई शुरू होगी। नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की तीन घंटे कक्षाएं लगेंगी, जोकि सुबह 9 बजे शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक चलेंगी। इस दौरान लंच ब्रेक नहीं होगा। बच्चे लंच घर जाकर ही करेंगे। अब अभिभावकों से बच्चों को लेकर उनकी अनुमति नहीं ली जाएगी। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया है कि विभागीय अधिकारियों ने स्कूल खोलने को लेकर होम वर्क पूरा कर लिया है, जिसमें बच्चों को संक्रमण से बचाना भी शामिल है। हर स्कूल को सैनिटाइज्ड किया गया है। स्कूल बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए अपने फंड से ही खर्च करेंगे। मंगलवार को अफसरों की बैठक में इस पर अंतिम फैसला होगा।

प्रदेश में नौवीं से 12वीं तक के 6 लाख 10 हजार स्टूडेंट्स सरकारी व इससे ज्यादा प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे हैं। पिछले माह अभिभावकों से स्कूल खोलने को लेकर पूछा गया था तो 32 हजार बच्चों के परिजन ही इसके लिए सहमत हुए थे। इधर, नियमित स्कूल संचालित होने पर भी ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी, ताकि जो बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाएं, उन्हें परेशानी न आए।

यह जरूरी एहतियात बरते जाएंगे
हर कमरे में 20 विद्यार्थी से ज्यादा नहीं बैठाए जाएंगे।
किसी कक्षा में ज्यादा विद्यार्थी हैं, तो स्कूल में सेक्शन बढ़ाए जाएंगे, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके।
बच्चों के स्कूल में प्रवेश व बाहर निकलने पर भी उनमें जरूरी दूरी रखी जाएगी।
बच्चों को मास्क लगाकर ही स्कूल आना होगा। उनके हाथ सैनिटाइज्ड कराए जाएंगे। साथ ही उनकी थर्मल स्क्रीनिंग भी होगी।
एक से आठवीं तक की कक्षाओं पर अभी कोई विचार नहीं किया गया है। इनकी कक्षाएं नवंबर में खुल सकती हैं। इसी को लेकर विभाग अपनी प्लानिंग में जुटा है। हालांकि नवंबर में स्कूल कब खुलेंगे, यह तय नहीं है।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video