मिशन मंगल ने 3 दिन में कमाए 70 करोड़

 एंटरटेनमेंट/अतुल्य लोकतंत्र : 15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म मिशन मंगल अपने मिशन मेें बखूबी कामयाब हो रही है. पहले और दूसरे दिन धमाकेदार कमाई के बाद अक्षय कुमार की फिल्म ने तीसरे दिन बंपर कमाई की है. मिशन मंगल ने तीसरे दिन के सभी अनुमानित आंकड़ों को पछाड़ दिया है. शनिवार को फिल्म के बिजनेस में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली. अक्षय की मूवी ने तीसरे दिन 23.58 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई की.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने तीसरे दिन का कलेक्शन बताते हुए ट्वीट कर लिखा- ”मिशन मंगल के कलेक्शन में तीसरे दिन बड़ी ग्रोथ देखने को मिली. फिल्म ने मेट्रो सिटीज के मल्टिप्लेक्स और टायर 2 शहरों में शानदार कमाई की. मास सर्किट में बड़ी ग्रोथ दिखी है, रविवार को ये आंकड़े और बड़े हो सकते हैं. गुरुवार को मिशन मंगल ने 29.16 करोड़, शुक्रवार को 17.28 करोड़ और शनिवार को 23.58 करोड़ की कमाई की. फिल्म की कुल कमाई 70.02 करोड़ हो गई है.” गौरतलब है कि 15 अगस्त को अक्षय की मिशन मंगल और जॉन अब्राहम की बाटला हाउस एक साथ रिलीज हुई थी. इस क्लैश के बावजूद फिल्म को बेहतर रिस्पॉन्स मिला है. इससे पहले भी अक्षय की गोल्ड और जॉन की सत्यमेव जयते की टक्कर बड़े पर्दे पर हुई थी. दोनों ही फिल्मों ने अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.
स्वतंत्रता दिवस के दिन रिलीज होने से फिल्म को अच्छा फायदा मिला. जगन शक्ति ने फिल्म का निर्देशन किया है. फिल्म में अक्षय कुमार साइंटिस्ट के रोल में हैं. उनके साथ विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, नित्या मेनन, कृति कुल्हारी अहम रोल में हैं. सभी कलाकारों ने मिशन मंगल में बेहतरीन अदाकारी की है. बता दें यह फिल्म मंगलयान के लॉन्च होने की कहानी है. फिल्म में साल 2013 में सफलतापूर्वक लॉन्च हुए मंगलयान के प्रोजेक्ट को बखूबी दिखाया गया है.
Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video