भारत में बढ़ रही है कोरोना वायरस की चुनौती, पंजाब में मिले कोरोना के दो और मरीज

File Photo

New Delhi/Atulya Loktntra News: पंजाब के अमृतसर में कोरोना वायरस के दो मरीज पाए गए हैं. इस तरह से दिल्ली, तेलंगाना के बाद भारत के एक और राज्य में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. दिल्ली में हुए इस टेस्ट में दो युवक का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. अमृतसर के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट रमन शर्मा के मुताबिक ये दोनों लोग 3 तारीख को दिल्ली से फ्लाइट के जरिए यहां आए थे. इन्हें एयरपोर्ट से सीधे अमृतसर के एक अस्पताल में दाखिल करवाया गया था. अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक ये दोनों युवक इटली से भारत पहुंचे थे.

इटली से दिल्ली आए थे पीड़ित
कोरोना वायरस से पीड़ित ये दोनों युवक होशियारपुर के रहने वाले हैं. अस्पताल ने कहा है कि दिल्ली की लैब में इनके ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. यहां से इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब इनके सैंपल पुणे भेजे गए हैं. पुणे इनकी रिपोर्ट आज आ सकती है.

बता दें कि अबतक देश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 31 थी, पंजाब में दो मामलों की पुष्टि के साथ ही देश में कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या 33 हो गई है.

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video