J.C Bose University News दो विद्यार्थियों को एनपीटीआई ने दिया रोजगार

J.C. Bose University Recruitment
जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के पत्रकारिता के दो विद्यार्थियों को एनपीटीआई ने दिया रोजगार

फरीदाबाद, 2 जून – J.C Bose University News नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एनपीटीआई), फरीदाबाद ने जे. सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के मीडिया विभाग के दो विद्यार्थियों को मीडिया प्रतिनिधि के रूप में चुना है।

J.C Bose University News : के पत्रकारिता के दो विद्यार्थियों को एनपीटीआई ने दिया रोजगार

अंकुर त्रिपाठी और आस्था दत्ता दोनों छात्र संचार और मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग के तहत बीए (पत्रकारिता और जन संचार) के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे हैं।

दो विद्यार्थियों को एनपीटीआई ने दिया रोजगार-: छात्रों का चयन विश्वविद्यालय के रोजगार एवं प्रशिक्षण कार्यालय द्वारा आयोजित एनपीटीआई, फरीदाबाद द्वारा आयोजित चयन प्रक्रिया के विभिन्न दौर के आधार पर किया गया है।

कुलपति प्रो. एसके तोमर और कुलसचिव डॉ. एसके गर्ग ने छात्रों के चयन पर बधाई दी। फैकल्टी ऑफ लिबरल आर्ट्स एंड मीडिया स्टडीज के डीन प्रो. अतुल मिश्रा और विभागाध्यक्ष डॉ पवन सिंह मलिक ने भी दोनों विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video