दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार को 300 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई। एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में तकनीकी खराबी की वजह से एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स यानी ATC को फ्लाइट्स का शेड्यूल नहीं मिल पा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ATC के ऑटोमेटिक मैसेज स्विच सिस्टम (AMSS) में गड़बड़ी आई है। यह प्लेन के शेड्यूल यानी टेकऑफ और लैंडिंग की जानकारी देता है। ATC अधिकारी पहले से मौजूद डेटा के मुताबिक मैन्युअली फ्लाइट शेड्यूल तैयार कर रहे हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट लेट होने का असर बाकी एयरपोर्ट्स पर भी दिखा। दिल्ली से वहां आने-जाने वाली फ्लाइट भी लेट हुईं। हालात कब तक सामान्य होंगे, अभी इस बारे में दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कोई जानकारी नहीं दी है।
उड़ानों के रूट को ट्रैक करने वाले पोर्टल ‘फ्लाइट अवेयर’ ने दिल्ली के आसमान में मंडरा रहे प्लेन्स की लोकेशन को ग्राफिक के जरिए दिखाया है। इसमें कई फ्लाइट्स को एक ही जगह चक्कर लगाते देखा जा सकता है।
एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) एयरपोर्ट्स पर मौजूद सेंट्रल कंट्रोलिंग सिस्टम होता है। यह हवाई जहाजों को जमीन पर, हवा में और आसमान के अलग-अलग हिस्सों में निर्देश जारी करता है। आसान भाषा में कहा जाए तो यह ट्रैफिक पुलिस की तरह ही है, लेकिन सिर्फ हवाई जहाजों के लिए।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोपहर 3 बजे तक एटीसी की गड़बड़ी का हल नहीं निकल पाया है। इसके चलते फ्लाइट्स कैंसिल भी की जा सकती हैं। न्यूज18 के अनुसार, ATC में मैलवेयर घुसपैठ के कारण गड़बड़ी होने की संभावना है।
एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों के मुताबिक आईटीए एयरवेज़ (रोम) और वर्जिन अटलांटिक (लंदन) जैसी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुईं।
दिल्ली एयरपोर्ट के ATC में खराबी होने से कई फ्लाइट्स की लैंडिंग में देरी हो रही है। फ्लाइट अवेयर के मुताबिक ये फ्लाइट्स दिल्ली के आसमान में चक्कर काट रहीं हैं।

