UPSC Result 2020: UPSC ने सिविल सर्विसेज 2020 का रिजल्ट (Result) जारी कर दिया है। परीक्षा में कुल 761 छात्र पास हुए हैं। इनमें 545 पुरुष और 216 महिला अभ्यर्थी हैं। बिहार (Bihar) में कटिहार (Katihar) के रहने वाले शुभम कुमार (shubham kumar) ने टॉप किया है। इससे पहले शुभम ने 2019 की परीक्षा में 290वीं रैंक हासिल की थी। वहीं, जागृति अवस्थी दूसरे और अंकिता जैन तीसरे स्थान पर रही हैं। इनके अलावा कई और छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। जमुई के चकाई निवासी प्रवीण ने सातवीं रैंक हासिल की है। upsc.gov.in पर मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं।
19 साल बाद फिर बिहार से निकला टॉपर, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे यह उम्मीदवार
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

