बेंगलुरु में सोमवार सुबह वायुसेना के अधिकारी और उनकी पत्नी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। उनके साथ मारपीट के अलावा गाली-गलौज भी की गई। ऑफिसर ने वीडियो जारी कर घटना की जानकारी दी है।
पुलिस के मुताबिक विंग कमांडर शिलादित्य बोस पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता दत्ता के साथ कोलकाता की फ्लाइट पकड़ने एयरपोर्ट जा रहे थे। उसी दौरान बीच रास्ते में कुछ लोगों ने बाइक से उनका पीछा किया और गाड़ी रोककर मारपीट की।
शिलादित्य के सिर और चेहरे से खून बह रहा था। पत्नी ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। इलाज के बाद पति-पत्नी थाने पहुंचे। पहले पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की। हालांकि उनकी पत्नी के कहने पर बायप्पनहल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया।
वायुसेना अधिकारी की कार में लगे डैशकैम रिकॉर्ड के आधार पर आरोपी की पहचान स्विगी के डिलीवरी ब्वॉय के तौर पर की गई है। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है। अब उससे पूछताछ की जा रही है कि बात हाथापाई तक क्यों पहुंची।
DRDO का स्टिकर देखकर किया हमला
वीडियो में बोस बता रहे हैं- हम DRDO, CV रमन नगर फेज 1 में रहते हैं। आज सुबह, मेरी पत्नी मुझे एयरपोर्ट ले जा रही थी, तभी पीछे से एक बाइक आई और हमारी कार को रोक दिया। उस व्यक्ति ने कन्नड़ में गाली देना शुरू कर दिया। जब उन्होंने मेरी कार पर DRDO का स्टिकर देखा, तो कहा- तुम DRDO के लोग हो।
बोस ने बताया- उन्होंने मेरी पत्नी को गाली दी और मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सका। जैसे ही मैं कार से बाहर निकला, बाइक सवार ने मेरे माथे पर चाबी मार दी। इसके बाद उस व्यक्ति ने पत्थर उठाया और मेरी कार पर मारने की कोशिश की, जो मेरे सिर पर लगा।
विंक कमांडर ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे कह रहे हैं कि पुलिस के पास गए लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली। अगर कानून उनकी मदद नहीं करता है तो वे इसका बदला जरूर लेंगे। क्योंकि उनकी कार के डैश कैम में हमलावर का चेहरा और बाइक का नंबर सब रिकॉर्ड हो गया है।

