Mamata Banerjee Delhi Visit: संसद के शीतकालीन सत्र (Sansad Ka Sheetkalin Satra) की शुरुआत से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) का आज से शुरू हो रहा दिल्ली दौरा सियासी नजरिए से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सत्ता पर तीसरी बार काबिज होने के बाद ममता बनर्जी का यह दूसरा दिल्ली दौरा (Mamata Banerjee Delhi Daura) है। माना जा रहा है कि अपनी चार दिवसीय दिल्ली यात्रा (Delhi Yatra) के दौरान ममता देश के सामने मौजूद महत्वपूर्ण मुद्दों पर विपक्षी दलों को गोलबंद करने की कोशिश करेंगी।
ममता की दिल्ली यात्रा पर टिकीं निगाहें, 2024 की सियासी जंग में बन सकती हैं विपक्ष का चेहरा
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

