असम पुलिस ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI कनेक्शन विवाद मामले में पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की है। अली पाकिस्तान के योजना आयोग के स्थायी सलाहकार हैं।
असम कैबिनेट ने 16 फरवरी को DGP को पाकिस्तानी अली तौकीर शेख पर FIR दर्ज करने का निर्देश दिया था। उन पर अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट (UAPA) के तहत भारत के आंतरिक मामलों और संसदीय मामलों पर भी कथित टिप्पणी का आरोप है।
हालांकि, असम कैबिनेट ने कांग्रेस सांसद और उनकी ब्रिटिश पत्नी के खिलाफ केस दर्ज नहीं करने का फैसला किया था।
सरमा ने 13 फरवरी को गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े होने के आरोप लगाए थे। उनका आरोप था कि अली तौकीर शेख सांसद गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ गोगोई का बॉस रह चुका है।

