केंद्र सरकार ने सेना और डिफेंस प्रोडक्शन को बढ़ावा देते हुए रक्षा मंत्रालय की रक्षा अधिग्रहण परिषद ने 97 तेजस और 156 प्रचंड लड़ाकू हेलिकॉप्टर की खरीद को मंजूरी दे दी है। ये दोनों स्वदेशी कॉम्बैट प्लेन-हेलिकॉप्टर हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इन सौदों का मूल्य लगभग 1.1 लाख करोड़ रुपए है। इसके अलावा रक्षामंत्री की अध्यक्षता वाली परिषद ने Su-30 लड़ाकू बेड़े को अपग्रेड करने के वायुसेना के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।दावा किया जा रहा है कि इस डील से सरकारी खजाने पर 1.3 लाख करोड़ रुपए का खर्च बढ़ सकता है। हालांकि ये स्वदेशी निर्माताओं से हुई अबतक की सबसे बड़ी डील है।
सेना में शामिल होने तक 10 साल का समय लगेगा
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि फाइनल अमाउंट पर बातचीत हो जाने के बाद इसपर कैबिनेट सुरक्षा समिति साइन करेगी। इसके बाद भी सेना में अंतिम रूप से शामिल होने में कम से कम 10 साल लग सकते हैं।IAF के पास 260 से ज्यादा Su-30 विमान हैं। अपग्रेड करने के लिए इसमें भारत में ही बने रडार, एवियोनिक्स और सबसिस्टम लगाए जाएंगे।

