उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक युवक ने 10 रुपए मांगने पर अपनी 10 साल की बेटी की हत्या कर दी। बुधवार को बच्ची उसके साथ ननिहाल में शादी समारोह में शामिल होने आई थी। इसी दौरान बच्ची युवक से 10 रुपए मांगने लगी। मगर, उसके पास सिर्फ किराए के ही रुपए थे।
इसलिए बेटी को रुपए देने से मना कर दिया। मगर बेटी बार-बार जिद कर रही थी। इससे उसे बेइज्जती महसूस हुई। गुस्से में आकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को शादी समारोह के पास पड़े एक खाली प्लाट में फेंक दिया। कोई पहचान न पाए इसलिए उसके शव को जला दिया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी रिंकू सोनकर आजमगढ़ के नरौली गांव का रहने वाला है। बुधवार को उसकी साली शादी की थी। उसी दिन ही रिंकू पत्नी मधु और बेटी रागिनी के साथ खानपुर अकबरपुर गांव में स्थित ससुराल पहुंचा था। रिंकू ने पुलिस को बताया, ‘मैं मजदूरी करता हूं। किसी तरह से परिवार का गुजारा होता है। ससुराल की शादी में आने के बाद मेरे पास बस उतने ही पैसे बचे थे, जिससे मैं आजमगढ़ लौट सकता था।
ऐसे में रिश्तेदारों के बीच बार-बार बेटी आकर 10 रुपए मांगने लगी। कई बार मना किया। मगर वो मान नहीं रही थी। इससे मुझे बेइज्जती महसूस हो रही थी। इसलिए जयमाल होने के बाद मैं बेटी को घर के बगल बने छप्पर में रुपए देने के बहाने ले गया। यहां शॉल से उसका गला दबा दिया।”

