बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद बांकीपुर विधायक नितिन नबीन पहली बार पटना आए हैं। पटना में 6KM के लंबे रोड शो के बाद उन्होंने मिलर हाई स्कूल के ग्राउंड में पहुंचे। यहां उनके स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नितिन नबीन कहा, ‘राहुल गांधी की तरह पार्ट टाइम पॉलिटिक्स नहीं करना है। बिहार की जनता ने राहुल को ऐसे भगाया कि जर्मनी में बस गए। जर्मनी की जमीन पर जाकर वे देश को गाली दे रहे हैं।
देश में रहकर देश को गाली देते हैं। ऐसे लोगों को चोट देने का समय आ गया है। बिहार में भी एक पार्ट टाइम पॉलिटिशियन है। चुनाव हारते हैं तो विदेश घूमने चले जाते हैं। उन्होंने कहा, बिहार के बाद बंगाल और केरल भी जीतेंगे।’
मंच पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी मौजूद रहे। मिलर स्कूल पहुंचते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाए। इस दौरान मंत्री श्रेयसी सिंह ने नितिन नबीन के पैर भी छुए।
नितिन नबीन ने पटना एयरपोर्ट से रोड शो की शुरुआत की। उनके स्वागत के लिए हाथी,ऊंट और घोड़े का इंतजाम किया गया है। जोड़ी मोदी-नीतीश के हिट हो गइल गाने पर महिलाएं डांस करती दिखीं। राजवंशी नगर के हनुमान मंदिर में उन्होंने पूजा की।
एयरपोर्ट इलाके में 1.5 KM ज्यादा लंबा जाम लग गया है। रोड शो के दौरान विजय सिन्हा नितिन नबीन के बगल में खड़े थे, तभी सम्राट चौधरी ने उन्हें साइड होने को कहा और खुद राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के बगल में खड़े हो गए।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने कहा, ‘नितिन नबीन को पद नहीं, बल्कि बड़ी जिम्मेदारी मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को साकार करने में बिहार भाजपा पूरी ताकत से योगदान देगी।

