दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ी सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है। यहां एक ब्रिटिश नागरिक इमिग्रेशन एरिया से फरार होकर शहर में लापता हो गया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, यह घटना 28 अक्टूबर को हुई।
ब्रिटिश नागरिक बैंकॉक से एअर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI 333 से नई दिल्ली पहुंचा था। उसे डिपोर्ट करके थाईलैंड के रास्ते ब्रिटेन भेजा जाना था। हालांकि, दिल्ली में वह अधिकारियों की नजर से बचते हुए इमिग्रेशन एरिया से फरार हो गया।
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, ब्रिटिश नागरिक की पहचान फिट्ज पैट्रिक के रूप में हुई। दिल्ली में ब्रिटिश नागरिक की तलाश के लिए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे शहर में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने एक प्राथमिकी भी दर्ज की है।
दिल्ली पुलिस एयरलाइन स्टाफ से भी पूछताछ शुरू कर दी है। सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्सेज (CISF), ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन और दिल्ली पुलिस की जॉइंट टीम ने फरार ब्रिटिश नागरिक की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि पैट्रिक कैसे भाग निकला और सुरक्षा में चूक कहां हुई। दिल्ली-NCR में उसके छिपने के संभावित ठिकानों और शहर से बाहर निकलने वाले रास्तों पर भी सर्च ऑपरेशन जारी है।
ब्रिटिश नागरिक का बैकग्राउंड और उसके भागने के मकसद का भी पता लगाया जा रहा है। फिलहाल, दिल्ली पुलिस की तरफ से ब्रिटिश नागरिक की कोई तस्वीर साझा नहीं की गई है। उसके नाम के अलावा वेशभूषा या अन्य जानकारी भी नहीं दी गई है।
इधर, दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में तकनीकी खराबी की वजह से 300 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, गुरुवार शाम से ही तकनीकी खराबी के कारण एयर कंट्रोलर्स को फ्लाइट का शेड्यूल नहीं मिल पा रहा है।
एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स मैन्युअली काम कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑटोमेटिक मैसेज स्विच सिस्टम (AMSS) में गड़बड़ी आ गई है। यह प्लेन के शेड्यूल यानी टेकऑफ और लैंड की जानकारी देता है।ATC के अधिकारी पहले से मौजूद डेटा के साथ मैन्युअली फ्लाइट शेड्यूल तैयार कर रहे हैं। इसके चलते कई फ्लाइट्स एक घंटा देरी से उड़ीं।

