कनाडा ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया था। इसके बाद से कनाडा और भारत के रिश्तों में तनाव है। कनाडा के न्यूज चैनल CTV न्यूज को दिए इंटरव्यू में वहां मौजूद भारतीय हाई कमिश्नर संजय वर्मा ने कहा- निज्जर की हत्या की जांच हुए बिना ही भारत को दोषी ठहरा दिया गया। क्या यही कानून का शासन है?
CTV के क्वेश्चन पीरियड शो में पत्रकार से बात करते हुए संजय ने कहा- इन सबके बाद भारत से जांच में सहयोग करने को कहा गया। अगर हम मुजरिमों के साथ इस्तेमाल होने वाली भाषा पर गौर करें तो हम उनसे भी यही कहते हैं कि जांच में सहयोग करो। भारत ने हमेशा कहा है कि अगर कनाडा के पास कुछ सबूत हैं तो उन्हें पेश करें।
हाई कमिश्नर ने आगे कहा- भारत-कनाडा के रिश्ते सितंबर की तुलना में अब पहले से बेहतर हुए हैं। भारत की सबसे बड़ी चिंता यही है कि कुछ कनाडाई नागरिक उनकी जमीन का इस्तेमाल भारत में आतंक फैलाने के लिए कर रहे हैं। हमारे लिए सबसे अहम मुद्दा भारतीय डिप्लोमैट्स और दूसरे अधिकारियों की सुरक्षा है।

