चिदंबरम की गिरफ्तारी का पाकिस्तानी कनेक्शन

New Delhi/AtulyaLoktantra : पाकिस्तानी संसद में सीनेटर रहमान मलिक (IANS) पाकिस्तानी संसद में सीनेटर रहमान मलिक (IANS) पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी का पाकिस्तान ने विरोध किया है. पाकिस्तानी संसद में सीनेटर रहमान मलिक ने कहा कि 370 पर सवाल उठाने के कारण पी चिदंबरम को गिरफ्तार किया गया है. यह कश्मीर के हालात से ध्यान हटाने की कोशिश है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) को खुली छूट दी है.
रहमान मलिक ने कहा कि जब चिदंबरम इस्लामाबाद में सार्क सम्मेलन में भाग लेने के लिए पाकिस्तान आए थे, तो उन्होंने उन्हें आगाह किया था कि भारत में हिंदू कट्टरपंथियों की नई ब्रिगेड खड़ी होने जा रही है. मलिक ने बताया कि उस समय, मैं सहमत नहीं था, लेकिन बाद में स्वीकार करना पड़ा कि चिदंबरम सही थे.

रहमान मलिक ने कहा पीएम मोदी केवल कश्मीरियों को नहीं मार रहे हैं, बल्कि उन राजनेताओं को भी निशाना बना रहे हैं जो उनकी अतिवादी विचारधारा का विरोध कर रहे हैं. मलिक ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय और मानवाधिकार संगठनों का आह्वान किया कि वे निर्दोष कश्मीरियों के खिलाफ हो रहे अत्याचार को नोटिस लें.

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video