नई दिल्ली। कोरोनावायरस की दूसरी लहर थमती नजर आ रही है तो वहीं दूसरी तरफ संक्रमण की वजह से ब्लैक फंगस जैसी बीमारियों ने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। ऐसे में सरकार के सामने कई चुनौतियां खड़ी हो गई हैं। क्योंकि इसी के साथ कोरोनावायरस की तीसरी लहर के लक्षण भी सामने आने लगे हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सरकार पहले से ही जनता और विपक्ष के निशाने पर है। ऐसे में जनता के साथ-साथ ब्लैक फंगस व कोरोनावायरस की तीसरी लहर सरकार पर काफी भारी पड़ने वाली है। हालांकि इन खतरों से निपटने के लिए सरकार व्यापक स्तर पर काम कर रही है, लेकिन सोचने वाली बात यह है कि सरकार का सहयोग कितने लोग कर रहे हैं।
अफवाह फैलाकर लड़ी जा रही कोरोना की जंग, जानें कितनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं जिम्मेदार
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

