फरीदाबाद। ड्रेन की सफाई के लिए प्रशासनिक स्तर पर जारी आदेशों की डीसी विक्रम सिंह ने शुक्रवार सुबह समीक्षा की। इसमें सभी विभागों के संबंधित आला अधिकारी शामिल हुए। डीसी ने जोन अनुसार तय जिम्मेदारी पर अपडेट लेते हुए सभी अधिकारियों से निरीक्षण रिपोर्ट लेते हुए संबंधित विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एचसीएस व ज्वाइंट कमिश्नर स्तर के अधिकारी की ओर से दी जाने वाली रिपोर्ट पर विभाग की ओर से हर दिन कार्रवाई की जाए।
पांच जोन में लगाए जाएंगे अधिकारी, होगी प्रतिदिन कार्रवाई
डीसी ने कहा कि एमसीएफ के पांच जोन अनुसार दो अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि एफएमडीए और नगर निगम के कुल 55 डिस्पोजल पर भी निरीक्षण कर जेनसेट, पावर सप्लाई रिपोर्ट के अलावा डीजल उपलब्धता देखी जाए। इसी तरह नेशनल हाईवे पर भी जलभराव के समाधान को लेकर बैठक में मंथन हुआ। एनएचएआई के प्रतिनिधियों ने बताया कि पूर्व में आई परेशानियों का अवलोकन करते हुए जिले में स्थाई पंप लगाए गए हैं। इनकी क्षमता बढ़ा दी गई है। पूरी व्यवस्था कर जल निकासी के इंतजाम किए गए हैं। बरसात के दौरान व्यवस्थाओं का आकलन किया जाएगा।
पार्षद के साथ करें दौरा, लें फीडबैक: डीसी
डीसी ने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि संबंधित निरीक्षण दौरे में स्थानीय प्रतिनिधि मौके पर मौजूद रहे। इसके लिए उनसे संपर्क करें। उनसे फीडबैक लें। उनकी संतुष्टि रिपोर्ट अनुसार ही काम करें। इससे जनता की संतुष्टि तुरंत सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट मिलनी चाहिए। प्रोग्रेस रिपोर्ट प्रतिदिन मिलने से जनहितैषी कार्रवाई सुनिश्चित होगी।
इंडस्ट्री डिस्चार्ज पर भी रखी जाएगी नजर, संयुक्त टीम करेंगी दौरा
डिस्पोजल व नालों में इंडस्ट्री डिस्चार्ज पर नजर रखने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के अलावा ज्वाइंट कमिश्नर, एचएसआईडीसी के अधिकारियों की टीम संयुक्त रूप से दौरा करेंगी। मौके पर इंडस्ट्री का बगैर ट्रीट हुआ डिस्चार्ज मिलने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। डीसी ने स्पष्ट किया कि लापरवाही और नियम विरूद्ध कार्य करने वालों को कार्रवाई कर संदेश दें कि कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।
यह रहे उपस्थित
बैठक में एमसीएफ की अतिरिक्त आयुक्त सलोनी शर्मा, एडीसी सतबीर मान के अलावा एफएमडीए, नगर निगम, एनएचएआई के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
नाला, डिस्पोजल और जलभराव से निपटने के लिए डीसी ने मांगी समीक्षा रिपोर्ट
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

