Punjab Congress : पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) ने राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की मांग को एक बार फिर खारिज कर दिया है। चंडीगढ़ में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और उनके खेमे से जुड़े मंत्रियों और विधायकों से मुलाकात के दौरान राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की मांग उठाई गई थी। रावत ने इस मांग को खारिज करते हुए कहा कि यह समय राज्य में नेतृत्व बदलने का नहीं बल्कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट जाने का है। उन्होंने कहा कि राज्य में पार्टी से जुड़े सभी नेताओं को आपसी मतभेद दूर करते हुए पार्टी को मजबूत बनाने में जुट जाना चाहिए।
पंजाब में नेतृत्व परिवर्तन की मांग फिर खारिज, रावत की कैप्टन से मुलाकात पर टिकीं नजरें
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

