Environmental Protection Ghaziabad: पर्यावरण संरक्षण की मुहिम

Environmental protection (पर्यावरण संरक्षण ) की मुहिम में जोर-शोर से लगे हुए हैं गाजियाबाद के डा० जितेंद्र नागर
Environmental protection (पर्यावरण संरक्षण ) की मुहिम में जोर-शोर से लगे हुए हैं गाजियाबाद के डा० जितेंद्र नागर

अतुल्य लोकतंत्र के लिए वरिष्ठ पत्रकार एवं पर्यावरणविद् ज्ञानेंद्र सिंह रावत की कलम से••

भूगर्भ विज्ञानी एवं पर्यावरणीय मामलों के विधि विशेषज्ञ डा० जितेंद्र नागर दिल्ली विश्वविद्यालय के डा० बी आर अम्बेडकर कालेज में पर्यावरण विज्ञान विभाग में प्रोफेसर हैं। (Dr Jitendra K Nagar, Assistant Professor, Department of Environmental Studies, Dr Bhim Rao Ambedkar College, (University of Delhi), Yamuna Vihar)

Ghaziabad Environmental Protection

डा० नागर केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पूर्व अधिकारी के अलावा वर्तमान में देश के विश्वविद्यालयों के अधीन आने वाले कालेजों के पर्यावरण विज्ञान के प्रोफेसर्स के ख्यातनामा संगठन ” इनवायरमेंट एण्ड सोशल डवलपमेंट ऐसोसिएशन” यानी ईएसडीए के महासचिव हैं।

‘जल-योद्धा’ के प्रयासों से पुनर्जीवित हुई नदी, 450 तालाब और सैकड़ों – तालाबों व नदियों के पुनर्जीवन हेतु बीते तकरीबन दो दशक से संघर्ष रत डा० नागर पर्यावरण के क्षेत्र में देश की राजधानी में

  • अमेरिका
  • कनाडा
  • जर्मनी
  • जापान
  • इंडोनेशिया
  • मालदीव
  • बांग्लादेश
  • श्रीलंका
  • थाईलैंड
  • ब्रिटेन

आदि दुनिया के देशों के प्रमुख पर्यावरण विज्ञानियों,

पर्यावरणविदों एवं देश के पर्यावरण विशेषज्ञों का “वर्ल्ड इनवायरमेंट समिट” के नाम से सम्मेलन का आयोजन करते हैं।

इसके अलावा ग्लोबल वाटर कान्फ्रेंस का अनूठा आयोजन जिसमें देश-विदेश के तकरीबन 450 से 600 पर्यावरण विज्ञान व जल संरक्षण के शोध छात्र सहभागिता करते हैं।

Ghaziabad Environmental Protection: इन आयोजनों की विशेषता यह है कि इनमें देश-दुनिया के पर्यावरण विज्ञानियों के अलावा देश के पर्यावरणविद,

विश्व विद्यालय के कुलपति, एनजीटी के अध्यक्ष आदि की उपस्थिति महत्वपूर्ण होती है,

वहीं विद्वानों द्वारा पर्यावरण की बिगड़ती दिशा और दशा पर व्यापक चर्चा से शोधार्थी लाभान्वित होते हैं।

पर्यावरण के क्षेत्र में डा० नागर अभी तक

  • एस टी ई वाटर अवार्ड,
  • पर्यावरण प्रहरी अवार्ड,
  • बायोडायवर्सिटी कंजरवेशन अवार्ड,
  • ग्रीन लीडरशिप अवार्ड, पर्यावरण रत्न पुरस्कार ,
  • पर्यावरण भूषण सम्मान,
  • डा० गोपाल पाण्डेय स्मृति पर्यावरण पुरस्कार
  • सुंदर लाल बहुगुणा स्मृति सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं।

ऐसे पर्यावरण विज्ञानी डा० जितेन्द्र नागर आज भी पर्यावरण संरक्षण की मुहिम में जोर-शोर से लगे हुए हैं।

https://www.facebook.com/watch/live/?ref=watch_permalink&v=878001659581096

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video