पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के भीतर दिखा ड्रोन, भारत ने जताया कड़ा विरोध

नई दिल्ली: पाकिस्तान पोषित आतंकी संगठन इस समय ड्रोन हमले से भारत को अस्थिर करने में लगे हुए हैं। जम्मू के वायुसेना स्टेशन के करीब दो ड्रोन हमलों के सफल होने बाद से इस क्षेत्र में ड्रोन का दिखना लगातार जारी है। वहीं अब खबर आ रही है कि पाकिस्तान के इस्लामाबाद में स्थित भारतीय उच्चायोग के अंदर ड्रोन देखा गया है। इस पर भारत ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। यह घटना 26 जून की है। भारत ने इसे सुरक्षा उल्लंघन का मामला हुए बताते कड़ा विरोध जताया है।

उधर जम्मू वायुसेना सटेशन के करीब हुए ड्रोन हमले के बाद से क्षेत्र में लगातार उ्रोन दिखाई देने का क्रम जारी हैं। हालांकि सुरक्षा बल कड़ी चौकसी बरत रहे हैं और ड्रोन के दिखते ही उस पर जबावी कार्रवाई भी की जा रही है। शुक्रवार को भी जम्मू-कश्मीर के अर्निया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन की हलचल देखी गई। ड्रोन के दिखते ही बीएसएफ की तरफ से फायरिंग शुरू कर दी गई। वहीं ड्रोन की तलाश अभी भी जारी है।

ड्रोन के लगातार दिखाई देने के संदर्भ में केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से संकलित किए गए हैं। सरकार के साथ साझा किए गए इन आंकड़ों में बताया गया है कि बीएसएफ और अन्य पुलिस इकाइयों ने 5 अगस्त, 2019 से 300 से अधिक इस तरह की घटनाएं दर्ज की हैं। बताते चलें कि 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर में लागू अनुच्छेद 370 के अधिकांश प्रावधानों को रद्द कर दिया गया था और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू कश्मीर और लद्दाख के रूप में विभाजित कर दिया गया था। आंकड़ों के अनुसार पश्चिमी सीमा पर वर्ष 2019 में 167, 2020 में 77 और इस वर्ष अब तक करीब 66 बार ड्रोन देखे जा चुके हैं।

 

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video