न्यूजक्लिक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एनफोर्समेंट डायेक्टरेट (ED) ने गुरुवार को अमेरिकन कारोबारी नेविल रॉय सिंघम को समन जारी किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंघम चीन के शंघाई में रह रहा है। इसलिए ED ने विदेश मंत्रालय की मदद से चीनी अधिकारियों को समन भेजा, ताकी वे उसे सिंघम तक पहुंचा सकें।ED ने ईमेल भेजकर क्यूबा-श्रीलंकाई मूल के सिंघम को भारत स्थित ऑफिस आकर अपने बयान दर्ज कराने के लिए कहा है।दरअसल, न्यूजक्लिक पर चीनी प्रोपेगेंडा फैलाने के बदले पैसे लेने का आरोप है। न्यूजक्लिक को मुख्य तौर पर सिंघम की ओर से पैसे मिलने का आरोप है।
दिल्ली कोर्ट ने चीनी अदालत के नाम फॉर्मल रिक्वेस्ट जारी की थी
पिछले साल भी ED ने सिंघम को समन जारी किया था, लेकिन चीनी अधिकारियों ने तब इस समन को स्वीकार करने से मना कर दिया था। न्यूजक्लिक मामले में सुनवाई के दौरान दिल्ली कोर्ट की ओर से चीनी अदालत के नाम एक फॉर्मल रिक्वेस्ट जारी की गई। इसके बाद ED ने सिंघम के खिलाफ ये कार्रवाई की।