आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली जल बोर्ड (DJB) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के आरोपों को सरासर झूठा बताया। AAP ने कहा कि वह पार्टी को बदनाम करने के लिए जांच एजेंसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।
AAP ने अधिकारिक बयान में कहा कि अगर यह सच साबित होता है कि दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों या उसके ठेकेदारों ने किसी भी तरह का गलत काम किया है तो हम इसके सख्त खिलाफ हैं।
हम ED के इस सरासर झूठे आरोप की भी निंदा करते हैं कि AAP या उसके नेताओं का इस मामले से कोई लेना-देना है।
जिन आप नेताओं के घर पर मंगलवार (6 फरवरी) को ED ने छापेमारी की, उनके पास से एक भी पैसा या सबूत बरामद नहीं हुआ है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पर्सनल सेक्रेटरी बिभव कुमार और AAP के कोषाध्यक्ष और सांसद एनडी गुप्ता के घर पर मंगलवार (6 फरवरी) को ED की रेड होने के बाद 7 फरवरी की शाम को AAP की यह प्रतिक्रिया आई।
ED ने प्रेस रिलीज में बुधवार (7 फरवरी ) को आरोप लगाया था कि इंवेस्टिगेशन और डिजिटल सबूतों से पता चला है कि दिल्ली जल बोर्ड घोटाले का पैसा AAP नेताओं को दिया गया। यह पैसा पार्टी के इलेक्शन फंड के लिए भी दिया गया।
AAP ने ये भी कहा कि मोदी सरकार हिटलर की विचारधारा में विश्वास करती है। यदि आप एक झूठ को हजार बार दोहराते हैं तो लोग उस पर विश्वास करना शुरू कर देंगे। पिछले 10 सालों में मोदी सरकार और उनकी ED और CBI जैसी एजेंसियों ने AAP नेताओं के खिलाफ 230 से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं। फिर भी अदालतों में एक भी साबित नहीं हुआ।
बिना किसी सबूत के एक बार फिर आप का नाम लेकर ED ने साबित कर दिया है कि वह कुछ और नहीं बल्कि भाजपा का मुखपत्र है।

