नई दिल्ली। संजय गांधी ट्रांसपोर्ट एरिया दिल्ली पर विजनस्प्रिंग फाउंडेशन और शेल इंडिया ने नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) के प्रधान कुलतरण सिंह अटवाल ने किया। उन्होंने आयोजकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आंखें भगवान का खूबसूरत तोहफा है, जिसकी बदोलत हम दुनिया को देख सकते हैं। उन्होंने लोगों से नेत्रदान करने की भी अपील की। इस दौरान लोगों की आंखों की जांच की गई। शेल इंडिया सामाजिक प्रदर्शन प्रबंधक अतुल राजभूषण, यास्मीन जे शर्मा-सहायक लीड प्रोग्राम्स-सी टू बी सेफ, सुलेखा राणा – सीनियर लीड प्रोग्राम्स-सी टू बी सेफ भी विशेष तौर पर नेत्र जांच शिविर में पहुंचे। इस अवसर पर राष्ट्रीय टक्कर यूनियन एसोसिएशन के प्रधान श्री मोहन सिंह, ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान संदीप जैन, मन्नू अरोड़ा, श्री गुरजीत सिंह सांगा, श्री धर्मेंद्र जी ,श्री पुनीत गुप्ता, रोहित गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
नेत्र जांच शिविर का आयोजन
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

