हिमाचल की मंडी सीट से BJP की लोकसभा सांसद चुनी गईं एक्टर कंगना रनोट को थप्पड़ मारे जाने की घटना तूल पकड़ रही है। CISF की आरोपी लेडी कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा, शुक्रवार को कुलविंदर कौर के खिलाफ IPC की धारा 323 (मारपीट करना) व 341 (रास्ता रोकना) के तहत केस दर्ज किया गया है।
कंगना को गुरुवार को चंडीगढ एयरपोर्ट पर कुलविंदर ने थप्पड़ मारा था। इस घटना के बाद कंगना ने कहा- मेरी चिंता है कि जो आतंकवाद पंजाब में बढ़ रहा है, उसे हम कैसे हैंडल करेंगे।
इस मामले में किसान संगठन कुलविंदर के समर्थन में आ गए हैं। किसान नेता सरवण पंधेर ने आरोप लगाया कि कंगना का डोप टेस्ट होना चाहिए।
पंधेर ने यह भी दावा किया कि कुलविंदर के बच्चों को गायब कर दिया गया है। सरकार इसकी जानकारी दे वर्ना वे विरोध-प्रदर्शन करेंगे। इस बारे में चंडीगढ़ में किसान नेता जगजीत डल्लेवाल और पंधेर ने कहा कि वे आज शुक्रवार को DGP गौरव यादव से मिलेंगे। 9 जून को वे मोहाली में इकट्ठा होकर इंसाफ मार्च निकालेंगे।
सिखों की सर्वोच्च संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) भी कॉन्स्टेबल के सपोर्ट में आ गई है। प्रधान हरजिंदर धामी ने कहा कि कंगना अपनी जुबान से आतंकवाद फैला रही हैं।
कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने कहा- कुलविंदर कौर को सस्पेंड करने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। खालिस्तानियों से मोटी रकम आ गई होगी। इसको रिमांड पर लेना पड़ेगा।
कंगना ने शुक्रवार सुबह इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कीं। जिसमें उन्होंने कहा- ‘वो (महिला कॉन्स्टेबल) स्ट्रैटेजी के तहत मेरा इंतजार कर रही थी और जैसे ही वो वहां पहुंचीं तो खालिस्तानी स्टाइल में महिला कॉन्स्टेबल पीछे से चुपके से आई और उन्हें थप्पड़ मार दिया।
उसने एक शब्द नहीं कहा और जब मैंने उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया तो वो थोड़ी दूर जाकर फोन कैमरा में देखकर जोर-जोर से चिल्लाने लगी जो कि उसकी तरफ फोकस्ड थे। उसे सबका ध्यान अपनी ओर खींचना था। शायद ये उसका खालिस्तान को समर्थन दिखाने का तरीका था, ताकि उसे अगले चुनाव में सीट मिल जाए।’
राष्ट्रीय महिला आयोग ने निंदा की
वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस घटना को गंभीर बताया। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि इस मामले में CISF के अफसरों से बात की है। एयरपोर्ट पर सुरक्षा के लिए जिम्मेदार लोग खुद ही सुरक्षा का उल्लंघन कर रहे हैं।
वहीं पंजाब में किसान आंदोलन समर्थक कंगना को ट्रोल कर रहे हैं। इसके लिए गाने तक बना दिए गए हैं। सिख संगठन इसे CISF कॉन्स्टेबल की बहादुरी बताकर कुलविंदर कौर के माता-पिता को सरोपे देकर सम्मानित कर रहे हैं। उनका कहना है कि उनकी बेटी ने नाम रोशन किया है।
इसके अलावा चंडीगढ़ के एक बिजनेसमैन शिवराज सिंह बैंस ने अपना वीडियो वायरल कर CISF जवान कुलविंदर कौर को एक लाख रुपए देने का ऑफर दे दिया है।
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व सहायक अटर्नी जनरल दविंदर प्रताप सिंह ने कहा कि वे कुलविंदर कौर को फ्री में कानूनी सहायता देने को तैयार हैं।

