लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुरुवार को बिहार में 7 घंटे रहे। दरभंगा में प्रशासन की परमिशन के बिना छात्रावास पहुंचे और 12 मिनट छात्रों को मंच से संबोधित किया।
बिना परमिशन छात्रावास जाने के लेकर दरभंगा में राहुल गांधी पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार की ओर से दर्ज कराई गई है।
दरभंगा से पटना आने के बाद उन्होंने 400 सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ फुले मूवी देखी। मूवी देखने के बाद कहा, ‘अच्छी थी, सभी को देखना चाहिए’।
शाम 5.30 बजे राहुल पटना से दिल्ली के रवाना हो गए। इसके पहले उन्होंने दरभंगा में कहा कि, ‘मोदी ने डरकर जातीय जनगणना करवाने का ऐलान किया है। लोकसभा में हमने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि आपको जाति जनगणना करानी पड़ेगी।’
‘संविधान को माथे से लगाना पड़ेगा। आपके दबाव से पीएम ने जातीय जनगणना कराने का ऐलान किया। लेकिन वो लोकतंत्र, संविधान और जाति जनगणना के खिलाफ हैं। यह अडाणी-अंबानी की सरकार है।’
‘सरकार को प्राइवेट सेक्टर में भी आरक्षण देना चाहिए। प्राइवेट सेक्टर में रिजर्वेशन नहीं मिलने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी।’
एयरपोर्ट पर राहुल गांधी ने मीडिया से बात की और कहा कि, ‘मैं यहां कमजोर वर्गों – पिछड़े वर्ग, दलितों के छात्रों के साथ बातचीत करने आया था, लेकिन उन्होंने मुझे रोकने की कोशिश की और मुझे अनुमति नहीं दी। लेकिन हमारा काम हो गया। सभी को फुले फिल्म देखनी चाहिए, यह बहुत अच्छी है।’
शो के 400 टिकट बुक, नेताओं की एंट्री नहीं
सिटी सेंटर के INOX मूवी थिएटर के ऑडिटोरियम- 1 में 2.20 बजे से 5.20 बजे तक के शो के लिए 400 टिकट बुक किए गए थे ‘फुले’ मूवी के शो के लिए स्पेशल पास बांटे गए। इसमें राहुल गांधी की फोटो लगी थी और उन्हें ‘सामाजिक न्याय का नायक’ बताया गया था। साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम की फोटो भी थी।
थिएटर में कांग्रेस के कुछ सीनियर लीडर्स के अलावा बाकी नेताओं को एंट्री नहीं दी गई। राहुल ने प्रदेशभर से आए अलग-अलग सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मूवी देखी।
दरभंगा में बिना परमिशन के छात्रावास पहुंचे
जिला प्रशासन से अनुमति न मिलने बावजूद राहुल गांधी गुरुवार को दरभंगा के अंबेडकर छात्रावास पहुंचे थे। वे छात्रों से संवाद तो नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने मंच से छात्रों को संबोधित किया।
NSUI के शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे राहुल का संबोधन महज 12 मिनट में खत्म हो गया। इस दौरान उन्होंने अंबेडकर की तस्वीर भी लहराई। राहुल कार्यक्रम स्थल पर 15 मिनट रुके। अब वे दरभंगा से पटना के लिए निकल चुके हैं।
दरभंगा DM राजीव रौशन ने कहा है कि CRPC की धारा 163 का उल्लंघन करने के मामले में राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। राहुल के पहुंचने से पहले DM ने कहा था- ‘स्थान बदलने में किसी मंत्री या अन्य व्यक्ति की भूमिका नहीं है।’
‘देश में कहीं भी छात्रावास में कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाती है। इसकी जानकारी उन्हें दे दी गई है। उनके अनुरोध पर ही टाउन हॉल में कार्यक्रम की परमिशन दी गई है। उम्मीद करता हूं कि कोई वायलेशन या हंगामा नहीं होगा’

