राजस्थान के चुरू में कल (9 जुलाई) इंडियन एयरफोर्स के फाइटर जैट क्रैश में शहीद हुए हरियाणा के रोहतक के पायलट लोकेंद्र सिंह सिंधु (32) की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है। थोड़ी देर में उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
इससे पहले उनकी पार्थिव देह को घर पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। पत्नी डॉ. सुरभि ने एक महीने के बेटे के साथ अंतिम दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने जय हिंद कह कर श्रद्धांजलि दी। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए भीड़ उमड़ी है।
लोकेंद्र एयरफोर्स में पायलट के तौर पर भर्ती हुए थे, लेकिन अब स्क्वॉड्रन लीडर थे। शादी के साढ़े 4 साल बाद एक महीने पहले ही 10 जून को वह बेटे के पिता बने थे। शहीद होने से पहले आखिरी उन्होंने वीडियो कॉल पर बेटे का चेहरा देखा था।
लोकेंद्र के बड़े भाई ज्ञानेंद्र ने बताया कि लोकेंद्र बुधवार सुबह जगुआर फाइटर जैट पर ट्रेनिंग के लिए निकले थे। को-पायलट को ट्रेनिंग देते वक्त हादसा हुआ। लोकेंद्र और उनकी बहन अंशी एक ही पद पर तैनात थे, लेकिन बहन रिटायर हो चुकी हैं। जीजा अब भी विंग कमांडर हैं।

