सौरभ के बगल में बैठकर मुस्कान और साहिल ने गांजा फूंका। नशे के सुरुर में साहिल और मुस्कान ने सौरभ की हत्या की। दोनों हाथ और सिर काटकर बॉडी के 4 टुकड़े किए। फिर हाथ और सिर हाथ में लेकर 800 मीटर के रेंज में घूमते रहे। जब ठिकाने नहीं लगा पाए तो बॉडी पार्ट साहिल के घर लेकर गए और वहीं दोनों सो गए।
4 मार्च की सुबह बॉडी पार्ट को फिर सौरभ के घर लेकर आए। ड्रम और सीमेंट खरीदकर लाए। सभी पार्ट को घर में जमा दिया। फिर शिमला जाकर मुस्कान से शादी की, हनीमून मनाया। मगर 13 दिन बाद कत्ल की कहानी से पर्दा उठ गया। पुलिस कस्टडी में 6 घंटे की पूछताछ में सामने आया कि सौरभ कुछ समय से इनके लव अफेयर के बारे में जान गया था।
मुस्कान की मां ने कहा- सौरभ करोड़पति घर का था। उसने मुस्कान के लिए अपना घर बार छोड़ दिया। सौरभ तो मुस्कान को ब्लाइंड लव करता था हमारी लड़की ही बदतमीज थी। मुस्कान भले ही मेरी बेटी है, लेकिन उसे फांसी की सजा होनी चाहिए। इससे कम कुछ नहीं।
वहीं, सौरभ की मां रेणू ने बताया-पोती को घटना के बारे में पता है। पड़ोसियों ने बताया कि वह (पोती) उनसे कह रही थी कि पापा को ड्रम में रखा है। शायद पोती ने हत्यारों को यह सब करते देखा था, तभी से वहां से उसे हटा दिया गया था।
मां ने कोफ्ते दिए, मुस्कान ने नींद की दवा मिलाई
मुस्कान से लव मैरिज की वजह से सौरभ को भले ही उसके परिवार ने बेदखल कर दिया हो, मगर रिश्ते अभी जिंदा थे। यही वजह है कि कत्ल से पहले 3 मार्च की रात को सौरभ इंद्रानगर के अपने घर गया था। वहां उसकी मां ने रात के खाने में कोफ्ते बनाए थे, वापस आने के वक्त मां ने वह पैक करके दिए।
सौरभ कोफ्ते लेकर करीब 8.30 बजे घर वापस आया और मुस्कान को परोसने के लिए दे दिए। किचन में मुस्कान ने सौरभ को परोसे जाने वाले कोफ्ते में नींद की दवा मिला दी। 9.30 बजे दोनों ने एक साथ डिनर किया। फिर सौरभ सोने के लिए बेडरूम में चला गया।
मुस्कान ने बताया, करीब 10.30 बजे वह सौरभ के कमरे में गई। उसे हिलाकर देखा, मगर वह होश में था। रात में करीब 11.30 बजे तक सौरभ पूरी तरह से बेहोश हो गया। इसके बाद मुस्कान ने साहिल को फोन किया। कहा- अब तुम जल्दी घर आ जाओ। सौरभ बेहोश हो गया है।
साहिल रात के करीब 1 बजे सौरभ के इंद्रानगर वाले घर पहुंचा। दोनों बेडरूम में गए। साहिल ने पहले जांचा कि सौरभ पूरी तरह से बेहोश हुआ है या नहीं।
साहिल ने कहा- नई जिंदगी की शुरुआत तुम्हारे हाथों से होगी
पूरा इत्मीनान करने के बाद साहिल किचन में गया, वहां से चिकन काटने वाले 2 बड़े चाकू लेकर आया। जोकि उन्होंने पहले ही प्लानिंग के तहत खरीदे थे। अब साहिल ने मुस्कान से कहा- ये काम तुम्हें ही खत्म करना होगा। सौरभ का वध तुम ही करोगी, मैं नहीं…।
मुस्कान तैयार हो गई। इसके बाद साहिल ने पहले चाकू पकड़ने का तरीका और शरीर में घोंपने का पैटर्न मुस्कान को सिखाया। करीब 20 मिनट तक दोनों यह सब करते रहे। फिर उन्होंने वहीं बेडरूम में गांजा पिया। इस दौरान साहिल बराबर मुस्कान को प्रमोट करता रहा कि ये एक अच्छा काम है, नई जिंदगी की शुरुआत है। ये तुम्हारे हाथों से ही होनी चाहिए।

