इजरायली दूतावास ने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया एक अनोखा वीडियो

New Delhi/Atuly Loktantra : पूरी दुनिया आज फ्रेंडशिप डे मना रही है. लोग अपने दोस्तों को याद कर रहे हैं और उनकी तस्वीरों को भी शेयर कर रहे हैं. इसी कड़ी में भारत के करीबी मित्र माने जाने वाले इजराइल ने जबरदस्त तरीके से भारत को हैप्पी फ्रेंडशिप डे कहा है.

दरअसल, भारत में स्थित इजरायली दूतावास ने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तस्वीरों का एक वीडियो बनाकर शेयर किया गया है. इस दौरान बैकग्राउंड में शोले फिल्म के मशहूर गाने ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ का म्यूजिक चल रहा है.

पुरानी दोस्ती मजबूत हो और नई ऊंचाइयों को छुए, ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे.’ इसके बाद इजराइल और इंडिया का झंडा भी लगा हुआ है और #growingpartnership का हैशटैग लगाया गया है.वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ की कई तस्वीरों को एक साथ शेयर किया गया है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इजराइली दौरे की भी तस्वीरें हैं.

.

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video