New Delhi/Atuly Loktantra : पूरी दुनिया आज फ्रेंडशिप डे मना रही है. लोग अपने दोस्तों को याद कर रहे हैं और उनकी तस्वीरों को भी शेयर कर रहे हैं. इसी कड़ी में भारत के करीबी मित्र माने जाने वाले इजराइल ने जबरदस्त तरीके से भारत को हैप्पी फ्रेंडशिप डे कहा है.
दरअसल, भारत में स्थित इजरायली दूतावास ने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तस्वीरों का एक वीडियो बनाकर शेयर किया गया है. इस दौरान बैकग्राउंड में शोले फिल्म के मशहूर गाने ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ का म्यूजिक चल रहा है.
पुरानी दोस्ती मजबूत हो और नई ऊंचाइयों को छुए, ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे.’ इसके बाद इजराइल और इंडिया का झंडा भी लगा हुआ है और #growingpartnership का हैशटैग लगाया गया है.वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ की कई तस्वीरों को एक साथ शेयर किया गया है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इजराइली दौरे की भी तस्वीरें हैं.
.
Please Leave a News Review