भारत ने रविवार को चिनाब नदी पर बने बागलीहार डैम का पानी पाकिस्तान के लिए रोक दिया। न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर में किशनगंगा बांध के जरिए झेलम नदी का पानी रोकने की प्लानिंग चल रही है।
न्यूज एजेंसी PTI को मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि जम्मू के रामबन में बागलीहार और उत्तरी कश्मीर में किशनगंगा हाइड्रोपावर डैम के जरिए भारत अपनी तरफ से पानी छोड़ने के टाइम को रेगुलेट कर सकता है। यानी इन बांधों के जरिए पाकिस्तान को पहुंचने वाले पानी को बिना किसी पूर्व चेतावनी के कम किया जा सकता है या फ्लो को बढ़ाया भी जा सकता है।
22 अप्रैल कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 पर्यटक मारे गए थे। इसके बाद से भारत, पाकिस्तान के खिलाफ कई डिप्लोमैटिक फैसले ले चुका है।
बागलीहार और किशनगंगा डैम पर विवाद था
भारत और पाकिस्तान के बीच बागलीहार बांध को लेकर भी लंबे समय तक विवाद रहा था। वर्ल्ड बैंक के हस्तक्षेप के बाद मामला हल हुआ। वहीं, किशनगंगा डैम को लेकर भी रणनीतिक और कानूनी मसला था। इसके चलते नीलम नदी पर असर पड़ रहा था। नीलम, झेलम की सहायक नदी है।
असम में पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का समर्थन करने वाले लोगों पर लगातार कार्रवाई हो रही है। असम पुलिस ने शनिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है। राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने रविवार को X पर पोस्ट कर बताया कि भारत की धरती पर पाकिस्तान का समर्थन करने वाले गद्दारों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।

