Raid in Kanpur: इन दिनों उत्तर प्रदेश का औद्योगिक शहर कानपुर इन्कम टैक्स के निशाने पर है। आयकर विभाग की एक टीम ने मशहूर मयूर वनस्पति (mayur vanaspati gst raid) के यहां छापा मार कर करोड़ों की सम्पत्ति के अवैध कागजात पकड़े। देर रात तक चली पूछताछ के दौरान कम्पनी के मालिक (mayur group owner) सुनील गुप्ता (sunil gupta mayur group) अधिकारियों के सवालों का उत्तर नहीं दे सके। बताया गया है अभी भी पूछताछ जारी है। इसके पहले जुलाई महीने में ठेले खोमचे वालों के कागजातों की जांच में इन लोगों की करोड़ों की सम्पत्ति सामने आ चुकी है।
आयकर विभाग के निशाने पर है औद्योगिक नगर कानपुर, निशाने पर अब मयूर वनस्पति का मालिक
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

