मोदी बोले- जंगलराज वाले महाकुंभ को गाली दे रहे:बिहार में कहा- जो चारा खा जाते हैं, वह हालात नहीं बदल सकते; नीतीश लाडले CM
भागलपुर28 मिनट पहले
पीएम मोदी खुली जीप में सवार होकर सभा स्थल पहुंचे। उनके साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी गाड़ी में सवार थे। – Dainik Bhaskar
पीएम मोदी खुली जीप में सवार होकर सभा स्थल पहुंचे। उनके साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी गाड़ी में सवार थे।
PM मोदी ने सोमवार को बिहार के भागलपुर में कहा- ये जो जंगलराज वाले हैं, इनको हमारी धरोहर, आस्था से नफरत है। वे महाकुंभ को गाली दे रहे हैं। राम मंदिर से चिढ़ने वाले लोग महाकुंभ को भी कोसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। जनता इन्हें माफ नहीं करेगी।
पीएम ने कहा कि जिन्होंने पशुओं का चारा खाया वे हालात को बदल नहीं सकते। भाषण की शुरुआत PM ने अंगिका (बिहार की बोली) में लोगों को प्रणाम किया। नीतीश कुमार को लाडला मुख्यमंत्री बताया।
मोदी ने अपने भाषण में 6 बार जंगलराज और 3 बार कांग्रेस का जिक्र कर घेरा। कहा- पहले छोटे किसानों का हक बिचौलिये हड़प लेते थे, लेकिन ये मोदी है, नीतीश जी हैं, जो किसानों का हक किसी को नहीं खाने देंगे।
पीएम ने बिहार के लिए 24 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट लॉन्च किए। साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की और DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए करीब 9.8 करोड़ किसानों के खातों में 22 हजार करोड़ रुपए भेजे।
‘मैंने लालकिले से कहा है, विकसित भारत के 4 मजबूत स्तंभ हैं- गरीब, अन्नदाता किसान, हमारे युवा और हमारे देश की नारी। चाहे केंद्र हो या यहां नीतीश के नेतृत्व में चल रही NDA की सरकार हो, किसान हमारी प्राथमिकता हैं। किसानों के लिए सरकार ने पूरी मेहनत से काम किया है।’
PM ने कहा- ‘खाद की बोरी जो 3 हजार रुपए की मिलती है, वो हम आपको 300 रुपए में देते हैं। हमारी सरकार न होती तो आज भी 3 हजार में मिलती। हमारी सरकार किसानों के लिए सोचती है। बीते 10 साल में करीब 12 लाख करोड़ रुपए जो आपके खाते से खाद खरीदने के लिए देने थे, वो केंद्र ने बजट में दिए हैं।’
‘पहले यूरिया के लिए किसान लाठी खाता था और यूरिया की कालाबाजारी होती थी। आज किसानों को पर्याप्त यूरिया मिलती है। आप कल्पना कर सकते हैं, अगर NDA सरकार न होती तो क्या होता। अगर हमारी सरकार नहीं होती तो आज भी खाद के लिए किसानों को लाठियां खानी पड़ती। बरौनी खाद कारखाना बंद पड़ा होता।’
PM ने कहा- ‘ललन सिंह के प्रयास से 2 परियोजना पूरी हो रही है। मोतिहारी का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, जो बेहतरीन गाय की नस्ल के लिए काम कर रहा है। दूसरा बरौनी का प्लांट। मछुआरे साथियों को पुराने लोगों ने कुछ फायदा नहीं दिया। हमने किसान क्रेडिट कार्ड दिया। ऐसे ही प्रयासों से बिहार आगे बढ़ रहा है। जैसे नीतीश कुमार ने बताया कि बिहार आज मछली उत्पादन में आत्मनिर्भर हो गया है।

