फरीदाबाद ( अतुल्य लोकतंत्र ): हरियाणा के फरीदाबाद शहर में आयोजित गोजो रियू ज़िला कराटे चैंपियनशिप में द कुमिटे टेंपल एकेडमी के 11 वर्षीय अर्जुन मिश्रा और 15 वर्षीय दिवस सेन ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को परास्त कर संबंधित श्रेणियों में स्वर्ण पदक प्राप्त किए।
वहीं, एकेडमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे फरीदाबाद के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के सातवीं कक्षा के छात्र आदित्य शर्मा ने अपनी श्रेणी में शानदार प्रदर्शन कर अपने दूसरे खेल पदक के रूप में रजत पदक प्राप्त किया। कराटे में यह आदित्य का पहला पदक है। इससे पहले वह अपने स्कूल में दौड़ प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल कर चुके हैं।
यहाँ जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, द कुमिटे टेंपल एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों ने इस जिलास्तरीय प्रतियोगिता में कुल सात पदक हासिल किए जिनमें तीन स्वर्ण, तीन कांस्य और एक रजत पदक शामिल है।
एकेडमी के कोच तुषार कुमार ने विजेताओं को बधाई दी।
उन्होंने बताया कि आदित्य, दिवस और अर्जुन के अलावा सृष्टांजलि ने स्वर्ण, रोहन देसवाल ने कांस्य, दीपेंदर देसवाल ने कांस्य और वंश बागड़ी ने कांस्य पदक पर कब्ज़ा किया।
कराटे चैंपियनशिप: आदित्य, अर्जुन, दिवस ने झटके स्वर्ण और रजत पदक
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

