बीआरएस (भारत राष्ट्र समिति) नेता के. कविता ने बुधवार को पार्टी और एमएलसी पद से इस्तीफा दे दिया। इससे एक दिन पहले ही उन्हें बीआरएस से अनुशासनहीनता और पार्टी-विरोधी कामों के आरोप में निलंबित किया गया था।
कविता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने भाई और पार्टी नेता केटी राम राव (केटीआर) को चेतावनी दी कि वह चचेरे भाइयों हरीश राव और संतोष राव पर भरोसा न करें। उन्होंने कहा,
दरअसल, कविता ने 1 सितंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के सहयोगियों पर केसीआर की छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था। इसके बाद 2 सितंबर को केसीआर ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था।
कविता 2014 से 2019 तक निजामाबाद से लोकसभा सांसद रह चुकी हैं। लंबे समय से पार्टी नेतृत्व को लेकर उनके भाई केटी रामा राव और चचेरे भाई टी हरीश राव के बीच विवाद की खबरें आ रही थीं।
कविता बोलीं- केसीआर और केटीआर मेरे परिवार
कविता ने कहा कि केसीआर और केटीआर मेरे परिवार हैं। यह रिश्ता खून का है, इसे न तो पार्टी से निकाले जाने और न ही पद खोने से टूटना चाहिए। लेकिन कुछ लोग अपनी निजी और राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए हमारे परिवार को तोड़ना चाहते हैं।
कविता ने आरोप लगाया कि पिता केसीआर पर उन्हें निलंबित करने का दबाव भी इन्हीं नेताओं ने डाला। उन्होंने कहा,
कविता का आरोप- CM रेड्डी की परिवार तोड़ने की साजिश
कविता ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर भी गंभीर आरोप लगाए कि रेड्डी ने बीआरएस के कुछ नेताओं से मिलकर परिवार को तोड़ने की साजिश रची। कविता ने कहा कि रेड्डी और हरीश राव ने एक विमान यात्रा के दौरान इस योजना को मिलकर तैयार किया। उनके मुताबिक,
कविता ने यहां तक आरोप लगाया कि हरीश राव ने चुनाव के समय ऐसा प्रचार अभियान चलाया, जिससे उनके पिता केसीआर और भाई केटीआर हार जाएं।
1 सितंबर- कविता के भाई केटी और पार्टी नेताओं पर 5 आरोप
भाई केटी रामा राव बीआरएस को भाजपा में मिलाना चाहते हैं। केटी पार्टी के वर्किंग प्रेसिडेंट हैं।
सीनियर लीडर टी हरीश राव और पूर्व सांसद मेघा कृष्ण रेड्डी उनके पिता को भ्रष्टाचार के मामले में बलि का बकरा बनाना चाहते हैं।
तेलंगाना के कलेश्वरम लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट घोटाले में CBI जांच में पिता केजीआर का नाम है, लेकिन उस वक्त के सिंचाई मंत्री टी हरीश राव का नाम नहीं है। वो पांच साल तक सिंचाई मंत्री थे। लेकिन उनके ऊपर कोई केस नहीं हुआ, ऐसा कैसे हो सकता है।
मेरा नाम दिल्ली शराब नीति घोटाला में आया। इसकी CBI की जांच चल रही है। इसकी वजह भी हरीश राव हैं।
2 मई को कविता ने अपने पिता को एक लेटर लिखा था। यह लेटर लीक हो गया। इसमें कहा था, “आपने भाजपा के खिलाफ मात्र 2 मिनट बोला। सबको लग रहा है आप भाजपा के साथ जाने की तैयारी कर रहे हैं।

