जम्मू-कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग का मामला सामने आया है। आतंकियों ने शनिवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में कश्मीरी पंडित पर फायरिंग कर दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान चौधरी गुंड निवासी पूरन कृष्ण भट्ट के रूप में हुई है। वह सुबह 11 बजे अपने घर के पास बागान में काम के लिए जा रहे थे। इस दौरान आतंकी आए और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

