जम्मू-कश्मीर में पिछले 3 तीनों से भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है। इसके कारण जगह-जगह लैंडस्लाइड और एवलांच की घटनाएं हो रही हैं। जम्मू के रियासी में एक कच्चा मकान लैंडस्लाइड के कारण ढह गया। इसमें एक महिला और उसके 3 बच्चों की मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए।
जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे रविवार (3 मार्च) को लगातार दूसरे दिन बंद है। रामबन जिले के ढालवास इलाके में लैंडस्लाइड के कारण सड़क पर मलबा जमा है। मुगल रोड पर शनिवार (2 मार्च) को एवलांच हुआ। यहां फंसे 7 ट्रैकरों का मैकेनिकल विभाग ने रेस्क्यू किया।इधर, मैदानी इलाकों में आंधी-बारिश और वज्रपात का दौर जारी है। उत्तर प्रदेश में शनिवार (2 मार्च) को बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। झांसी में देर शाम ओले गिरे। राज्य के 50 जिलों में और गरज के साथ आंधी-बारिश का अलर्ट है।पंजाब और हरियाणा में भी कल पूरे दिन बारिश और ओलावृष्टि हुई। हरियाणा के 46 शहरों में आज भी बारिश और ओले का अलर्ट है। मौसम विभाग ने बारिश के साथ 70-60 KM की स्पीड से हवाएं चलने की संभावना जताई है।उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी के गिंगल इलाके में रविवार दोपहर झेलम नदी पर एक पुराना पुल ढह जाने से तीन मजदूरों की मौत की आशंका है। हादसा उस वक्त हुआ जब तीन मजदूर पुल को तोड़ रहे थे।पुल ढहते ही तीनों फिसल गए और झेलम नदी में डूब गए। घटना के तुरंत बाद, उनका पता लगाने के लिए खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया।

