Meerut News Today: किसानों के विरोध के चलते मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहित की गई भूमि पर किसानों के अनाधिकृत कब्जे, हस्तक्षेप भूमि विवाद व भूमि की अनुपलब्धता के कारण प्राधिकरण बीते डेढ़ दशक में कोई कॉलोनी विकसित नहीं कर पाया है। बता दें कि प्राधिकरण का गठन हुए 45 साल बीत चुके हैं। इन सालों में प्राधिकरण ने शहर में 13 कॉलोनियां ही विकसित की। इनमें आलोक विहार, पल्लवपुरम, श्रद्धापुरी, गंगानगर, लोहियानगर, शताब्दीनगर, वेदव्यासपुरी, विकास विहार, रक्षापुरम, मेजर ध्यानचंद नगर, सैनिक विहार, पांडवनगर व डिफेंस एनक्लेव कॉलोनियां बनाई।
किसानों के विरोध से जूझ रहा एमडीए, नई कॉलोनियों के निर्माण पर ब्रैक लगा
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

