नोएडा/ अतुल्य लोकतंत्र : मीडोज वेलनेस, सौंदर्य और आरोग्य उद्योग में उभरता हुआ नाम है। अभी हाल ही में उन्होंने अपने 6वें सालगिरह की खुशी के उपलक्ष्य में फिल्म एक्ट्रेस एवं डांसर सुधा चंद्रन द्वारा एक नई टेक्नोलॉजी लॉन्च आयोजित किया।
सुधा चंद्रन जो इस ब्रांड के निष्ठापूर्ण ग्राहक और प्रमोटर भी हैं ने कहा “मैं मीडोज टीम की हमेशा से आभारी हूं क्योंकि यहां के एक्सपर्ट्स मुझे हमेशा से सौंदर्य एवं वेलनेस से सम्बंधित सलाह देते है जो मेरे कार्यशैली में बहुत ही सहायक है। सौंदर्य हमें एक आत्मविश्वास देता है और एक एक्टर होने के नाते हमें हमेशा ही अपनी त्वचा का बहुत ख्याल रखना पड़ता है। ” उनके अनुसार यहां उन्हें अलथेरेपी, क्रायो कूलस्कल्प्ट और हाइड्रा फेशियल बहुत पसंद है। उन्हें अपनी हेल्थ के लिए मीडोज में बहुत विश्वास है।
मीडोज वेलनेस, जिसके संस्थापक सोनल गोयल हैं और उन्ही की दर्शनशील नेतृत्व में, यह त्वचा एवं बालों का उपचार, लेजर, वजन कम करने से जुड़ी सेवाएं और कॉस्मेटोलॉजी में सेवाऐं प्रदान करता है सोनल जी के अनुसार मीडोज में लेटेस्ट मशीनों के साथ साथ आयुर्वेदा से संबंधित सेवायें भी हैं । स्टारबज से सीमा गुंबर जो इस इवेंट की संचालिका भी थी, ने मीडोज वेलनेस की तारीफ करते हुए कहा के यह उनका दूसरा घर है और वो अपने सर्विसेज के लिए हमेशा से मीडोज वेलनेस पर भरोसा करती है।

