मेरठ में मर्चेंट नेवी के पूर्व अफसर सौरभ की हत्या करने वाले साहिल और मुस्कान जेल में नशे के लिए परेशान हैं। साहिल की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद जेल अस्पताल के डॉक्टरों ने उसका चेकअप किया। नशा उन्मूलन सेंटर के काउंसलर ने साहिल और मुस्कान की काउंसिलिंग भी की। डॉक्टर दोनों को ऑब्जर्वेशन में रखेंगे।
जेल के 4 दिन में साहिल और मुस्कान से मिलने कोई नहीं आया है, मुलाकात पर्ची भी नहीं लगी। दोनों अलग-अलग कॉमन बैरक में रखे गए हैं। मुस्कान बैरक में गुमसुम रहती है। बैरक में मुंह छिपाकर बैठी रहती है, सिर्फ खाने और नाश्ते के वक्त ही चेहरे से कपड़ा हटाती है।
साहिल का बिहेवियर शुरुआत में नॉर्मल था, दो दिन से कुछ बेचैन सा है। सौरभ की हत्या 3 मार्च को मुस्कान और साहिल ने की थी। बॉडी के टुकड़े कर उसे ड्रम में भरा और सीमेंट से ड्रम को सील कर दिया था। गिरफ्तारी के बाद दोनों को 19 मार्च को मेरठ जेल लाया गया।
मुस्कान-साहिल की 19 मार्च को पेशी थी। इसके बाद दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। जेल लाते समय कोर्ट के बाहर वकीलों ने साहिल की पिटाई कर दी थी।
अब जानिए जेल में मुस्कान-साहिल के 4 दिन
19 मार्च : पहली रात मुस्कान ने खाना नहीं खाया
देर शाम मुस्कान और साहिल जेल पहुंचे। मेडिकल चेकअप के बाद मुस्कान और साहिल को अलग-अलग कॉमन बैरक में रखा गया था। वकीलों के हमले के बाद दोनों बेहद डरे हुए थे। उन्होंने एक साथ रहने की ख्वाहिश जाहिर की, मगर ऐसा नियम नहीं है। बैरक में साथी बंदियों से उन्होंने बात नहीं की।
जेल मेन्युअल के हिसाब से उन्हें खाने के लिए पूछा गया। मगर मुस्कान ने मना कर दिया था। रातभर वह करवट बदलती रही, बार-बार उठकर बैठ जाती थी। वहीं, साहिल ने रोटी-दाल खाई और इत्मीनान से सोया था।

