
नूंह: स्वच्छता अभियान में सराहनीय कार्य करने वाले स्वच्छता सैनिकों में प्रतिस्पर्धा पैदा करने के लिए खंड ईण्डरी के बीडीपीओ नरेंद्र ढुल ने ग्राम पंचायत कालियाका की स्वच्छता सैनिक श्रीमती राजकली पत्नी बिल्लू को इक्यावन सौ रुपए तथा शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। खंड ईण्डरी के सभी गांवों के स्वच्छता सैनिकों, वर्तमान सरपंच, खंड कार्यालय के स्टाफ ने बीडीपीओ नरेंद्र ढुल का पुष्प मालाओं एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर ढुल ने बताया कि स्वच्छता के प्रति मेरा हमेशा ही लगाव रहा है, मेरी इच्छा है कि इन स्वच्छता सैनिकों के द्वारा नये सरपंचों के सहयोग से ईण्डरी खंड के सभी गांवों में बेहतरीन सफाई कार्य किया जाये। इसके लिए सभी स्वच्छता सैनिकों में होड़ पैदा करने के लिए प्रतिस्पर्धा रूप में बेहतरीन कार्य करने वाले स्वच्छता सैनिकों को सम्मानित करने की यह मुहिम शुरू की गई है।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक एसबीएम-जी गोविन्द राम प्रजापति ने बताया कि स्वच्छता ही स्वास्थ्य की जननी है और स्वच्छ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क होता है। गांव के विकास की रीढ़ स्वच्छता है जिसका कार्य स्वच्छता सैनिकों के विना संभव नहीं है। अतः हम सभी को सामुहिक रूप से इनका सम्मान करने की यह मुहिम सराहनीय और जिला नूंह में पहली बार शुरू की गई है। जिसके बेहतरीन परिणाम सामने आएंगे। इस अवसर पर खंड समन्वयक अंसार अली, दयावती लेखाकार, अरशद सहायक लेखाकार मनरेगा, पवन आपरेटर, कान्हा, महेश जिला प्रधान स्वच्छता सैनिक, जयपाल, देवीलाल खंड प्रधान सहित सैकड़ों महिला पुरुष स्वच्छता सैनिकों ने भाग लिया।

