राहुल गांधी की यात्रा का बुधवार को 39वां दिन है। जबकि यूपी में यात्रा का छठा दिन है। राहुल की यात्रा लखनऊ के बंथरा से उन्नाव पहुंची। यहां राहुल ने करीब डेढ़ घंटे में 13 किलोमीटर का रोड शो किया।
इसके बाद कानपुर पहुंचे। यहां के घंटाघर चौराहे पर राहुल ने जनसभा की। जिसमें अंबानी-अडाणी के नाम पर सरकार को घेरा। नौकरी और पेपर लीक के नाम पर भी जमकर निशाना साधा। फिर टाटमिल चौराहा होते हुए चकेरी एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। यहां से राहुल चार्टेड प्लेन से दिल्ली चले गए। अब न्याय यात्रा 2 दिन, 22 और 23 फरवरी को ब्रेक लेगी। 24 फरवरी को यात्रा फिर मुरादाबाद से शुरू होगी।
चकेरी एयरपोर्ट के लिए निकले राहुल, दिल्ली जाएंगे
राहुल की न्याय यात्रा घंटाघर से निकलकर टाटमिल चौराहा होते हुए चकेरी एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई। यहां से राहुल चार्टेड प्लेन से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इसके बाद यात्रा 2 दिन का ब्रेक लेगी। 24 फरवरी को फिर मुरादाबाद से यात्रा की शुरुआत होगी।
ड्रोन उड़ा रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा
उन्नाव में राहुल की यात्रा में ड्रोन कैमरा उड़ा रहे युवक को NSG ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। शुक्लागंज के मरहला चौराहे पर युवक ड्रोन से राहुल का वीडियो शूट कर रहा था। इसी दौरान सुरक्षा एजेंसी हरकत में आई। पकड़ा गया युवक यू ट्यूबर बताया जा रहा है। पुलिस पूछताछ कर रही है।

