विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सोमवार 7 अप्रैल को आदित्य गौतम मेमोरियल ट्रस्ट पलवल द्वारा भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) भारत सरकार का उपक्रम की राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत सामुदायिक केंद्र, हुड्डा सेक्टर 2 पलवल में नि:शुल्क सहायक उपकरण जांच शिविर व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हरियाणा सरकार में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे शिविर का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी ने पिछले 3 वर्षों के दौरान भारत सरकार-राज्य सरकार या किसी अन्य सामाजिक योजना के तहत किसी शासकीय या अशासकीय संस्था से कोई उपकरण प्राप्त न किया हो। यह जानकारी हरियाणा के खेल राज्य मंत्री के मीडिया सलाहकार नितिन शर्मा ने दी
शिविर का लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज :
लाभार्थियों को जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड (आयु 60 वर्ष या उससे अधिक) व आय प्रमाण पत्र या फैमिली आईडी (अधिकतम मासिक आय ₹15,000 तक) अपने साथ लाना अनिवार्य है।

