गुरुग्राम/ राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा गुरुग्राम के प्रांगण में वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण डॉ अशोक दिवाकर पूर्व कुलपति स्टारेक्स विश्वविद्यालय गुरुग्राम रहे विद्यालय में प्रधानाचार्य सुशील कुमार कण्व एवं समस्त स्टाफ सदस्यों ने डॉ दिवाकर जी का विद्यालय पहुंचने पर स्वागत किया।
मुख्य वक्ता डॉ अशोक दिवाकर ने छात्राओं को गुरु गोविंद सिंह के चारों साहबजादे एवं माता गुजरी के बलिदान से अवगत कराया।
डॉ दिवाकर जी के भाषण सुनकर सभी छात्राएं एवं सभी स्टाफ सदस्य भाव विभोर हो गए। डॉ दिवाकर जी ने बताया कि अपने कार्यों को पूरी निष्ठा के साथ करना तथा अपने सपनों को साकार करना ही चारों गुरु पुत्रों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अंत में गुरु पुत्रों को श्रद्धांजलि स्वरुप दो मिनट का मौन रखा गया।
प्रधानाचार्य जी ने विद्यालय पधारने पर डॉक्टर दिवाकर जी का धन्यवाद किया तथा विद्यार्थियों को अपने जीवन में कर्म पथ पर चलते रहने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर डॉक्टर ओमवीर यादव, नवीन भारद्वाज, रामकिशन वत्स, तनु राठी, डिंपल कपूर, सीमा रानी, ओम प्रकाश, दिनेश , प्रतिमा कौशिक एवं स्टाफ के समस्त सदस्य मौजूद रहे।

