तुक्रिये ने रविवार को अहमदाबाद प्लेम क्रैश में टर्किश टेक्निक कंपनी पर लगाए आरोप को नकार दिया। तुक्रिये सरकार ने कहा कि कंपनी बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान का मेंटेनेंस नहीं करती है।
तुर्किये के डायरेक्टरेट ऑफ कम्युनिकेशन सेंटर फॉर काउंटरिंग डिसइन्फॉर्मेशन ने कहा, ‘यह दावा बिल्कुल गलत है कि हमारे देश की कंपनी ने क्रैश प्लेन का मेंटेनेंस किया था। भारत-तुर्किये के संबंधों को खराब करने के लिए झूठी और भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है।’
दरअसल, 14 जून को बाबा रामदेव ने कहा था- मुझे ये पता चला है कि तुर्किये की एक एजेंसी विमानों में मेंटेनेंस का काम करती है। कहीं तुर्किये ने तो इसके जरिए दुश्मनी तो नहीं निकाली। उधर विपक्ष भी इस हादसे पर साजिश की आशंका जता रहा है।
गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून की दोपहर एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हो गया था। प्लेन सवार 241 लोगों की मौत हुई है। एक जीवित बचा है। प्लेन जिस हॉस्टल बिल्डिंग से टकराया था, वहां से 29 शव मिले हैं। कुल शवों की संख्या 270 हो गई है।
तुर्किये की ओर से जारी पूरा बयान…
‘दावा कि एअर इंडिया का जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उसकी मेंटेनेंस टर्किश टेक्निक ने की थी। गलत है। यह तुर्किये और भारत के संबंधों को प्रभावित करने के उद्देश्य से फैलाई गई भ्रामक जानकारी है। Air India और Turkish Technic के बीच 2024 और 2025 में जो एग्रीमेंट हुए थे, वे सिर्फ B777 वाइड-बॉडी वाले मेंटेनेंस के रखरखाव से जुड़े हैं।
जो विमान (Boeing 787-8 Dreamliner) हादसे का शिकार हुआ, वह इस एग्रीमेंट के दायरे में नहीं आता। अब तक Turkish Technic ने Air India के इस प्रकार के किसी भी विमान का मेंटेनेंस नहीं किया है। हमें यह जानकारी है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान का आखिरी बार किस कंपनी ने रखरखाव किया था, लेकिन अनावश्यक अटकलों से बचने के लिए हम इस पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं करेंगे।
गलत जानकारी को रोकने वाले सेंटर फॉर काउंटरिंग डिसइन्फॉर्मेशन ऐसे सभी प्रयासों पर नजर बनाए हुए है जो हमारे प्रमुख ब्रांड्स की प्रतिष्ठा को अंतरराष्ट्रीय मंच पर नुकसान पहुंचा सकते हैं। तुर्किये की जनता की ओर से हम भारत की इस दुखद विमान दुर्घटना पर गहरा शोक प्रकट करते हैं।’

